एंटी टोबैको सेल और बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिला महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा व हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल और बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पोस्टर बनाओ व नारा लेखन की एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ .अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को जागरूक करने के लिए उप -प्राचार्य डॉ. अपर्णा बत्रा ने बताया कि ड्रग्स का सेवन एक ऐसी समस्या है,जो हमारे समाज को बहुत ही गंभीर रूप में प्रभावित कर रही है। ड्रग्स के सेवन के नुकसान वास्तव में अविश्वसनीय हैं। ये नुकसान हमारे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर होते हैं। उन्होनें कहा कि नशीली दवाओं का प्रयोग एक समाजिक और स्वास्थ्य अपराध है। ड्रग्स का अधिक सेवन करने से हमारे शारीरिक कार्यक्षमता कम होती है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ)रहीl इस अवसर पर डॉ. रीतिका सुश्री मिलन के अलावा कॉलेज का स्टाफ और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।