उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।

महाविद्यालय में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा उद्यमिता प्रकोष्ठ के तहत “उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसे एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, रोहतक ने संचालित किया। जहां छात्राओं को उद्यमिता और स्टार्टअप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।विशेषज्ञों ने व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया, वित्तीय सहायता, मार्केटिंग रणनीतियों और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।