उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला चैंपियनशिप का समापन समारोह ।
प्रातः कालीन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अंजू गर्ग ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से लड़कियों में आत्मविश्वास और आत्म सम्मान बढ़ता है। खेल जगत में महिलाओं के कदम रखने से नई कीर्तिमान भी स्थापित हुए हैं ।आज महिलाएं खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रही है। जिसके लिए आवश्यकता है उनके परिवार को भी उनके साथ देने की। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संदीप कोटिया हरियाणा राज्य हैंडबॉल महासचिव व विशिष्ट अतिथि परमिंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी ने शिरकत कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।परविंदर सिंह ने कहा कि युवा अवस्था अपने अंदर गुणो का निखार करने की अवस्था है। इस अवस्था में हमें अत्यधिक सीखना चाहिए ।संघर्ष करने के पश्चात जो सफलता मिलती है, उसका अलग ही मजा होता है ।उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाएं, अपने सीनियर से सीखे लाइफ स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स को अपने अंदर संचारित करें। गौरतलब है चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में ऑल इंडिया क्वालीफाई टीमों के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ ।जिसमें सीबीएलयू भिवानी ने सीआरएसयू जीद को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीआरएसयू को द्वितीय स्थान मिला। डीयू ने जीएनडीयू ,अमृतसर को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप संयोजक डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथिगण व अन्य महानुभव का चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया और बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. निशा शर्मा, डॉ रेनू डाॅ गायत्री बंसल ,नेहा ,मोहिनी व समस्त शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग उपस्थित रहा।