आदर्श महिला महाविद्यालय में अन्तः महाविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन।

शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी से नवाचार एवं नेटवर्किंग का सृजन- अशोक बुवानीवाला

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलो से आठ महाविद्यालयों ने अपनी टीम के साथ की शिरकतभिवानी, 3 मार्च। शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विधार्थियों में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास एवं कौशल का सृजन होता हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से शैक्षिक उपलब्धियो का मूल्यांकन करने में सहायता मिलती हैं। यह उद्गार बतौर मुख्य अतिथि आदर्श महिला महाविद्याल में आयोजित अन्तः महाविद्यालय प्रतियोगिता ‘स्पर्धा’ में महाविद्यालय प्रबधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहें। उन्होनें यह भी कहा कि इस मंच के माध्यम से विधार्थियों को अपने ज्ञान व कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता हैं। गौरतलब हैं कि महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, विज्ञान विभाग द्वारा पीपीटी प्रतियोगिता, हिन्दी, अग्रेजी एवं संस्कृत विभाग द्वारा कविता गायन प्रतियोगिता और समाज विज्ञान सोसाएटी द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय (भिवानी), एमएनएस महाविद्यालय (भिवानी), चौधरी बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय (तोशाम), वैश्य महाविद्यालय (भिवानी), के.एम कॉलेज (भिवानी), सनातन धर्म महाविद्यालय (हांसी) एवं पंड़ित सीताराम महाविद्यालय (भिवानी) सहित कई महाविद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता में डॉ. इंदु शर्मा, अंग्रेजी कविता गायन प्रतियोगिता में डॉ. रणधीर सिंह, संस्कृत कविता गायन प्रतियोगिता में आचार्य बृज लाल शास्त्री डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में डॉ. जगबीर मलिक एवं नीटा चावला, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भौतिक एवं रसायन प्रतियोगिता में डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. संचिता, बॉटनी में डॉ. वेद प्रकाश, जीव विज्ञान में डॉ. कौशल संघी, गणित में अमित कुमार, कम्प्यूटर सांइस में ज्योति चौधरी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होनें प्रतियोगिता को प्रेरणादायक बताते हुए विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।स्वयंसेवी विजय किशन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में भी सहायक होती हैं।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रबधकाारिणी समिति सदस्य प्रीतम अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल विशेषतौर पर उपस्थित रहें।कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अपर्णा बतरा, डॉ रिकु अग्रवाल व डॉ. निशा शर्मा रही।परिणाम इस प्रकार रहा।प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान वैश्य महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।फिजिक्स पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज रहा।कैमेस्ट्री पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज रहा।बॉटनी पी.पी.टी मंे प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।जूलॉजी पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान वैश्य कॉलेज रहा। गणित पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय रहा।कम्प्यूटर साइंस पी.पी.टी में प्रथम स्थान एम.एन.एस महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंड़ित सीताराम महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा। हिन्दी कविता में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान वैश्य महाविद्यालय रहा।अग्रेजी कविता पाठ में प्रथम स्थान एमएनएस महाविद्यालय, द्वितीय स्थान के.एम कॉलेज, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।संस्कृत कविता पाठ प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान वैश्य महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।