आदर्श महिला महाविद्यालय शिल्पकार बनारसी दास गुप्त की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भिवानी, 29 अगस्त। आदर्श महिला महाविद्यालय शिल्पकार बनारसी दास गुप्त की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।सच्चे समाज सुधारक नारी शिक्षा के प्रबल पक्षधर महान स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री बनारसी दास गुप्ता की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र अजय गुप्ता, पौत्र एवं पौत्रवधु ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर उनके पुत्र ने कहा कि उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों में नारी शिक्षा अग्रणी रहा। उन्होंने नारी शिक्षा के महत्व को कई वर्षों पहले जाना ओर महिलाओं की शिक्षा के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय रूपी पौधे को रोपित किया जो आज हरियाणा का ही नहीं अपितु देश का एक उच्च कोटि का लड़कियों का शिक्षण संस्थान है। जिससे हरियाणा की हजारों बेटियां शिक्षा ज्ञान लेकर लाभान्वित हो रही है। प्रबंधक समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा उनके अथक प्रयत्नों की महाविद्यालय एक जीवंत मिसाल है। आप युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं स्वतंत्र विचारधारा रखने वाले बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी है। शहर के गणमान्य व्यक्यिों, प्राचार्या डॉ0 अलका मित्तल सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।