अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव स्पंदन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन।
अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव स्पंदन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ में हुआ। महाविद्यालय की 12 छात्राओं ने 12 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तूती दी। जिसमें छात्राओं ने 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा के माध्यम से ही हम अपना भविष्य उज्जवल नहीं कर सकते है। अपितु सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी हम रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। यह हमें न केवल अपनी संस्कृति से जोड़ते है अपितु अहम विश्वास की वृद्धि भी करते है। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होता है। हार-जीत की न सोचे। प्रतियोगिताओं में भागीदारी से हमें निरंतर कुछ न कुछ सीखने को अवश्य मिलता है।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न रहा:-
कार्टूनिंग में कल्याणी देवी, प्रथम स्थान
सितार में वंशिका गर्ग, प्रथम स्थान
फोटोग्राफी में कीर्ति, दूसरा स्थान
पोस्टर मेकिंग में सिमरन, आंचल, दूसरा स्थान
वाद-विवाद (प्रस्ताव के लिए) में वंशिका, दूसरा स्थान
वाद-विवाद (प्रस्ताव के विरुद्ध) में आंचल दूसरा स्थान
तबला में निकिता, तृतीय स्थान
शास्त्रीय गायन में टविंक्ल, तृतीय स्थान ।