अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा डूडल कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर आदर्श महिला महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा डूडल कला प्रतियोगिता व अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अंतर कक्षा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिताओ का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में हुआ। डूडल कला प्रतियोगिता का विषय नृत्य पीपीटी प्रतियोगिता के विषय भारतीय अर्थशास्त्र से संबंधित रहे ।डूडल कला प्रतियोगिता के बारे में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या रचना अरोड़ा ने बताया कि यह कला मानसिक तनाव से दूर रखने व अन्य गतिविधियों में रुचि पैदा करने वाली है। जिसे अक्सर कला चिकित्सा में भी शामिल किया जाता है ,जिससे इसके उपयोगकर्ता ध्यान केंद्रित करते है और तनाव से मुक्त हो जाते हैं। डूडल प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने व पीपीटी प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने भाग लिया। डूडल प्रतियोगिता में तमन्या ने प्रथम स्थान श्वेता ने द्वितीय स्थान दृष्टि ने तृतीय स्थान व प्रियंका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका नीरू चावला ,संगीता मनरो एवं रजिता शेरावत द्वारा निभाई गई। पीपीटी प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम स्थान खुशबू ने द्वितीय स्थान और प्रीति सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डूडल कला प्रतियोगिता की कोऑर्डिनेटर डॉ नूतन शर्मा व संयोजिका दीपिका रही ।पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन पी.जी कोऑर्डिनेटर डॉ. अपर्णा बत्रा के दिशा निर्देशन में डॉ रेनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी .एल .जे. एस व वैश्य महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी महाविद्यालय प्राचार्य ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया। जिसमे छात्रा आरजू ने पीपीटी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा दीया ने द्वितीय स्थान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्रा सिमरन अंचल ने प्रथम व दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का विषय जल संरक्षण रहा।